Menu
श्रम सेवा पोर्टल

श्रम विभाग, मध्यप्रदेश शासन: श्रम आयुक्त संगठन

मध्यप्रदेश में ईज ऑफ डुईंग बिजनेस

I. प्रमुख श्रम कानूनों के अन्‍तर्गत पंजीयन/अनुज्ञप्‍तियॉं:

(अ) कारखाना अधिनियम, 1948
(i) निर्माण कार्य के नक्‍शे/कारखाना के रूप में उपयोग किये जाने वाले भवन के विस्‍तार का अनुमोदन। (Size 184kb)
(ii) खतरनाक श्रेणी के नवीन कारखाने का पंजीयन/अनुज्ञप्‍ति। (Size 290kb)
(iii) गैर-खतरनाक श्रेणी के नवीन कारखाने का पंजीयन/अनुज्ञप्‍ति। (Size 286kb)
(iv) कारखानों की अनुज्ञप्‍ति/नवीनीकरण (Size 303kb)
(vi) कारखाने की अनुज्ञप्‍ति में संशोधन (Size 368kb)
उपर्युक्त सेवाऍ एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्‍यम से प्राप्‍त की जा सकेगी।

(ब) मध्यप्रदेश दुकान एवं स्‍थापना अधिनियम, 1958
(i) दुकान/स्‍थापनाओं का पंजीयन (Size 701kb)
(ii) स्‍थापनाओं के पंजीयन का नवीनीकरण (Size 474kb)
(iii) स्‍थापनाओं के पंजीयन का संशोधन (Size 607kb)
(iv) स्‍थापनाओं के पंजीयन का नवीनकरण एवं संशोधन (Size 607kb)
15 फरवरी 2014 के बाद पंजीकृत दुकान एवं व्यावसायिक संस्थानों का नवीनीकरण की अनिवार्यता समाप्त ।
ऑनलाईन पंजीयन/नवीनीकरण/संशोधन संबंधी सेवाओं हेतू कृपया यहॉ क्‍लिक करें।

(स) संविदा श्रम अधिनियम, 1970
(i) प्रमुख नियोजक/स्थापना का पंजीयन (Size 985kb)
(ii) प्रमुख नियोजक/स्थापना के पंजीयन में संशोधन (Size 905kb)
(iii) किसी ठेकेदार हेतु अनुज्ञप्ति (Size 296kb)
(iv) किसी ठेकेदार की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण (Size 735kb)
(v) किसी ठेकेदार की अनुज्ञप्ति में संशोधन (Size 735kb)

(द) भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम, 1996
(i) म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम़,1996 के अन्तर्गत स्थापनाओं का पंजीयन (Size 280kb)

(इ) अन्तर्राज्यिक प्रवासी क्रर्मकार अधिनियम, 1979
(i) अन्तर्राज्यिक प्रवासी क्रर्मकार अधिनियम, 1979 के अन्तर्गत प्रमुख नियोजक का पंजीयन एवं अनुज्ञप्ति (Size 999kb)

(फ) मोटर यातायात श्रमिक अधिनियम, 1961
(i) मोटर यातायात श्रमिक अधिनियम, 1961 स्थापना का पंजीयन (Size 628kb)

II.

आवेदन शुल्क जमा करने की विधि

(i) साईबर ट्रेजरी के माध्यम से:- साईबर ट्रेजरी वेबसाईट पर जाये, ‘Other Departments’ बटन पर क्लिक करें एवं ‘Departments’ के अन्तर्गत ‘Labour’ का चयन करें। अन्य संबंधित जानकारी भरें! नेटबैंकिंग अथवा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से शुल्क जमा करें। ट्रेज़री वेबसाईट द्वारा जनित चालान को सेव कर उसका प्रिंट प्राप्त करें। अब, चालान की विस्तृत जानकारी ऑन-लाईन फार्म में दर्ज कर चालान स्केन कर अप लोड करे।
(ii) बैंक चालान के माध्यम से:- किसी भी भारतीय स्टेट बैंक शाखा में शुल्क जमा करें तथा चालान की विस्तृत जानकारी ऑन-लाईन फार्म में दर्ज कर चालान स्केन कर अप लोड करे।

III.

स्व-प्रमाणीकरण योजना (VCS)

(i) स्व-प्रमाणीकरण योजना (मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना) (Size 992kb)
(ii) स्व-प्रमाणीकरण योजना में सम्मिलित होने हेतु आवेदन पत्र (Size 523kb)

IV.

विभिन्न श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत निरीक्षण

(i) विभिन्न श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत निरीक्षणों हेतु जांच सूची (Size 1.69 MB)
(ii) श्रम निरीक्षकों द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण प्रतिवेदन का प्रारूप (Size 118kb)
(iii) श्रम आयुक्त द्वारा विभिन्न श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत निरीक्षणों हेतु जारी किये गये नवीनतम दिशा निर्देश (Size 458kb)
(iv) मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत पंजीयन के नवीनीकरण संशोधन तथा संशोधन सहित नवीनीकरण के प्रकरणों के संबंध में स्थल निरिक्षण द्वारा भौतिक सत्यापन के संबंध मे निर्देश।श (Size 305kb)
(v) विभिन्न श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत किये जाने वाले निरीक्षणों के संबंध में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संचालनालय द्वारा जारी किए गये नवीनतम दिशा-निर्देशश (Size 1.03 MB)
(vi) कारखाना अधिनियम 1948 तथा मध्यप्रदेश कारखाना नियम 1962 के अंतर्गत तृतीय पक्ष द्वारा सत्यापन एवं निरीक्षण के प्रावधान। (Size 194kb)

V.

फीडबेक, सुझाव एवं शिकायतें

.
Login
12/08/2023 09:18:36
Portal Home | Login |